मसूरी और कालसी में हुआ कार हादसा, छह लोग घायल
देहरादून के मसूरी में आज तड़के एक कार धनोल्टी जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूके07 -एल-7937 जेपी बैंड से धनोल्टी रोड की तरफ जा रही थी। तभी…